dainik jeevan me laung ke fayde||benefits of clove in daily life||

                             लॉन्ग ( clove )

आप लोग लॉन्ग से तो परिचित होंगे ! अनेक मौको पर लॉन्ग का सेवन भी करते होंगे ! लॉन्ग हमारे किचन में पाए जाने वाले मसालो में से ही एक मसाला है ,हम सभी लॉन्ग के फायदे से परिचित हेेै 

आयुर्वेदिक ग्रंथो में  लौंग के इस्तेमाल से जुड़े कई उपाय बताये गए हैं लॉन्ग के सेवन से भूख बढ़ती हेै उलटी रूकती हे पेट की गैस अत्याधिक प्यास लगने की समस्या और कफ पित्त दोष ठीक होते है आइये आज हम बताने वाले लौंग से अनेक फायदों के बारे में। 

 

                                                                 pic credit- adobe fire fly

  1.  दैनिक जीवन में लौंग के फायदे:

    • लौंग के सेवन से भूख बढ़ती है आमाशय  की रास क्रिया सही रहती हेेै  

    • लौंग पेट के कीड़ों को ख़त्म करती है 

    • येह चेतना शक्ति को सही करती है 

    • लौंग के तेल को दांतो पर मने से दांत के दर्द में आराम मिल्ता  है  

    • यह शरीर की दुर्गन्ध को ख़त्म करती ह 

    • दर्द घाव पर एप करने से रोग सही हो जाता है 

      1. medicinal  use of clove

            • sinus : नाक में जलन से फायदा दिलाने में लौंग बहुत फायदेमंद है अगर लौंग को  समय तक डाइट में शामिल किया जाये तो यह साइनस से काफी हद तक छुटकारा दिला सकता है ,गर्म पानी में रोज़ाना टीना चार चम्मच लॉन्ग का तेल मिलकर पीने से इन्फेक्शन नहीं होता और सांस  भी आसान हो जाता है 

            • morning sickness : लौंग एंटीसेप्टिक है यह अपच ठीक करने के साथ ही आपको उलटी और मिचली में भी आपको राहत दिलाता है यह गर्भवती महिलाओं के  लिए बहुत गुणकारी है प्रेग्नेंसी में उन्हें उलटी की वजह से लौंग चूसने के सलाह दी जाती है 

            • cure of tooth ache :mostly टूथपेस्ट में लॉन्ग एक प्रमुख इंग्रीडेंट होता है ऐसा इसीलिए क्यूंकि लौंग दांत के दर्द में बहुत राहत देता है अगर आपके दांत में दर्द है तो आप एक लौंग को उस दाँत के नीचे रख कर  चबाये इस से दांत के दर्द में बहुत आराम मिलेगा इसके अलावा आप लौंग के तेल को रुई के फाये में लेकर उस दन्त पर मले आपको बहुत आराम होगा 

              cure of migraine  and  headache :आप लौंग के तेल के फायदे सर के दर्द की परेशानी में भी ले सकते हैं अगर कोई व्यक्ति माइग्रेन के दर्द से पीड़ित है या किसी प्रकार के सर के दर्द से परेशान है तो वह अपने सर के दर्द की ठीक करने के लिए वह 6 ग्राम लौंग को पानी में पीस क्र सूखा ले इसे थोड़ा गर्म कर ले इसका कान के आसपास गाड़ा लेप करने से माइग्रेन का दर्द की समस्या में लाभ मिलता है 

              side effects of clove :

              लौंग में युजेनॉल पाया जाता है यह कभी कुछ दवाओं के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है जिसकी वजह से आपका रक्त पतला हो सकता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.